रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान कहलाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते और परीक्षण करते हैं। यहाँ Chemistry के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों(Chemistry Questions in Hindi) को प्रस्तुत किया गया है, जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकते है।
35 Simple Chemistry Questions in Hindi | रसायन विज्ञान के प्रश्न
1. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया👈
(D) संयोजन अभिक्रिया
2. नमक के घोल में सिल्वर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसा पदार्थ उत्पन्न होता है। यह कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) उदासीनीकरण👈
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
3. किसी रासायनिक अभिक्रिया में ओक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया👈
(C) उष्माशोषी अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
4. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) लोहा
(B) मर्करी👈
(C) चाँदी
(D) अन्य
5. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
(A) संयोजन और विघटन
(B) अवक्षेपण और विस्थापन
(C) उदासीनीकरण और विस्थापन👈
(D) ऑक्सीकरण और अवकरण
6. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(A) प्रतिफल
(B) अवकारक
(C) अभिकारक👈
(D) ऑक्सीकारक
7. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया👈
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(D) द्विअपघटन अभिक्रिया
8. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम👈
(C) 10 और 14 के बीच
(D) 14 से कम
9. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
(A) (OH)-आयन👈
(B) H+ आयन
(C) दोनों आयन
(D) कोई आयन नहीं
10. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल👈
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) अन्य
11. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है। वह क्या है ?
(A) हाइड्रोजन👈
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
12. वे पदार्थ जिनका स्वाद खट्टा होता हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, उसे कहा जाता है ?
(A) अम्ल👈
(B) लवण
(C) भस्म
(D) क्षारक
13. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
(A) क्षारक
(B) क्षार👈
(C) संक्षारण
(D) क्षरण
14. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
(A) pH = 0👈
(B) pH = 3
(C) pH = 7
(D) pH = 14
15. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकाला जाता है ?
(A) लाल
(B) लाइकेन👈
(C) पत्ता गोभी हल्दी
(D) पेटुनिया फूल
16. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौनसा पदार्थ बनता है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) विरंजक चूर्ण👈
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) जल
17. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
(A) संश्लेषित
(B) प्राकृतिक👈
(C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
(D) अन्य
18. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
(A) दहन
(B) अवक्षेपण👈
(C) भोजन का पचना
(D) श्वसन
19. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया👈
(D) विघटन अभिक्रिया
20. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है। इस परत का रंग कैसा होता है ?
(A) काली👈
(B) श्वेत
(C) पीला
(D) भूरा
Easy Chemistry Questions in Hindi
21. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14👈
22. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
(A) 7👈
(B) 2
(C) 9
(D) 11
23. दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
(A) कॉपर क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट👈
(C) कैल्सियम कार्बाइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
24. इमली में कौन-सा अम्ल है ?
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल👈
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
25. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) उष्माशोषी अभिक्रिया
(B) रेडॉक्स अभिक्रिया👈
(C) अवक्षेपण अभिक्रिया
(D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
26. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) मेथैनॉइक अम्ल
(D) एसीटीक अम्ल👈
27. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
(A) 14
(B) 2.2👈
(C) 12
(D) 10
28. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) मैग्नेशियम
(B) सल्फर
(C) सोडियम👈
(D) क्रोमियम
29. जस्ता के अयस्क है ?
(A) जिंक ब्लेड👈
(B) बॉक्साइट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिनेबार
30. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
(A) 3 %
(B) 5 %
(C) 2 %👈
(D) 4 %
31. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
(A) लोहा
(B) सोना👈
(C) पोटैशियम
(D) ऐलुमिनियम
32. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
(A) कैल्सियम👈
(B) निकेल
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटाशियम
33. एलुमिना का विधुत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
(D) आँक्सीजन गैस👈
34. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीली होती है ?
(A) कार्बन
(B) आयोडीन
(C) सल्फर
(D) ब्रोमीन👈
35. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
(A) सोना
(B) पोटैशियम👈
(C) सिल्वर
(D) लेड
निष्कर्ष(Conclusion) : दोस्तों आपको ये रसायन विज्ञान के प्रश्न(Chemistry Questions in Hindi) जरूर पसंद आये होंगे। आपको और किन टॉपिक पर लेख और प्रश्न चाहिए आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। इन प्रश्नो को आप अपने दोस्तों और व्हाट्सप्प, टेलीग्राम आदि या अपने क्लास में जरूर शेयर करे।